सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

led लाइट कैसे बनाएं ? - LED Light Repair

LED क्या है    LED एक विशेष प्रकार का डायोड है , जिसका पूरा नाम प्रकाश उत्सर्जक डायोड (Light Emitting Diode ) हैै।  LED का प्रयोग  इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में संकेतक के रूप में किया जाता है।  LED को गैलियम आर्सेनाइड (GaAs), गैलियम फॉस्फाइड (GaP) तथा गैलियम आर्सेनाइड फॉस्फाइड(GaAsP) द्वारा निर्मित किया जाता है।  यह सामान्यताः संकरी बैंडविडथ का दृश्य तथा अदृश्य (Visible and  invisible) प्रकाश उत्सर्जित करती है। दृश्य प्रकाश उत्सर्जित करने वाली LEDs सामान्यताः लाल ,नीला ,हरा ,व पीले रंग का प्रकाश  उत्सर्जित करती है , जबकि अदृश्य प्रकाश उत्सर्जित करने वाली LEDs इंफ्रारेड तरंगो का प्रकाश उत्सर्जन करता है।   LED की संरचना  LED ,दो प्रकार के पदार्थो p व n से मिलकर बना होता है।   इसमें n -प्रकार के सब्स्ट्रैट (substrate)  में p -प्रकार के अर्द्धचालक पदार्थो की परत चढ़ाई जाती है। n-प्रकार व p-प्रकार के पदार्थो में क्रमशः इलेक्ट्रान व होल बहुसंख्यक आवेश होते है।                 ...