फोटो डायोड और फोटो ट्रांजिस्टर क्या हैं? ये दोनों कैसे काम करते हैं और इनका क्या उपयोग है? - What are photo diode and photo transistor? How do these two work and what is their use?
फोटो डायोड फोटो डायोड दो टर्मिनल वाली अर्द्धचालक p-n जंक्शन युक्ति होती है, जिसे रिवर्स बायस में कार्य करने योग्य बनाया जाता है | इसे पारदर्शक केस अथवा जंक्शन पर ऑप्टिकल लेंस लगाकर बनाया जाता है | इसका आउटपुट , प्रतिरोध (R) पर प्राप्त किया जाता है | तापमान के बढ़ने पर रिवर्स संतृप्त धारा धीरे - धीरे बढ़ती है, इसी प्रकार जंक्शन पर प्रकाश पड़ने से डायोड में अधिक रिवर्स धारा प्रवाहित होती है | इस पर प्रकाश न पड़ने पर प्रवाहित होने वाली धारा को डार्क धारा (dark current) कहा जाता है | फोटो डायोड पर धनात्मक बायस प्रयुक्त करने पर धारा शून्य हो जाती है, इसलिए फोटो डायोड केवल रिवर्स बायस में ही कार्य करता है | फोटो डायोड एक फोटो-चालान युक्ति (photo-conductive device) होती है , परन्तु यदि यह फॉरवर्ड बायस में कार्य करती है, तब यह फोटो-वोल्टाइक युक्ति (photo-voltaic device) बन जाती है | ...