सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फोटो डायोड और फोटो ट्रांजिस्टर क्या हैं? ये दोनों कैसे काम करते हैं और इनका क्या उपयोग है? - What are photo diode and photo transistor? How do these two work and what is their use?

फोटो डायोड        फोटो डायोड दो टर्मिनल वाली अर्द्धचालक  p-n  जंक्शन युक्ति होती है,  जिसे रिवर्स बायस में कार्य करने योग्य बनाया जाता है | इसे पारदर्शक केस अथवा जंक्शन पर ऑप्टिकल लेंस लगाकर बनाया जाता है |                                        इसका आउटपुट , प्रतिरोध (R) पर प्राप्त किया जाता है | तापमान के बढ़ने पर रिवर्स संतृप्त धारा धीरे - धीरे बढ़ती है, इसी प्रकार जंक्शन पर प्रकाश पड़ने से डायोड में अधिक रिवर्स धारा प्रवाहित होती है | इस पर प्रकाश न पड़ने पर प्रवाहित होने वाली धारा को डार्क धारा (dark current) कहा जाता है | फोटो डायोड पर धनात्मक बायस प्रयुक्त करने पर धारा शून्य हो जाती है, इसलिए फोटो डायोड केवल रिवर्स बायस में ही कार्य करता है | फोटो डायोड एक फोटो-चालान युक्ति (photo-conductive device) होती है , परन्तु यदि यह फॉरवर्ड बायस में कार्य करती है, तब यह फोटो-वोल्टाइक युक्ति (photo-voltaic device) बन जाती है |       ...