CD-ROM (Compact disk read only memory) यह resin (जैसे -poly carbonate material) की बनी होती है। जिस पर बहुत अधिक reflective material (जैसे-aluminium ) की coating ( परत ) रहती है। यहाँ पर दो अलग-अलग laser beam का उपयोग किया जाता है। एक अधिक तीव्रता (लगभग 25 mw)की लिखने के लिए व एक कम तीव्रता की लगभग (5 mw) पढ़ने के लिए। शून्य (0) व एक (1) को लिखने का तरीका यह होता है कि जो सामान्य सतह (जिसे land)होती है उसे 0 कहते हैं व अधिक तीव्रता की laser bean सतह पर छेद (pit) का निर्माण करती है, उसे 1 कहते हैं इन्हें read करने के लिए land व pit light reflect होती है, वह अलग-अलग तीव्रता की होती है। जैसे land ज्यादा light reflect करता है जबकि pit कम light reflect करता है। इन दोनों तीव्रता वाले light को एक photodiode प्राप्त करके electrical signal में बदल देता है। इस प्रकार read की प्रक्रिया करायी जाती है।
CD-ROM |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें