Hard disk
Hard drive अथवा hard disk computer की storage unit होती है। यह disk platters के एक stack से मिलकर बनी होती है जो एक magnetic material की layer चढ़ी Aluminium धातु (metal) तथा alloy ( रक्षात्मक ) layer से मिलकर बनी होती है। इन्हे किसी भी Head crash से बचाने के लिए अच्छी तरह से seal pack किया जाता है। Hard disk की आपूर्ति fixed (internal) तथा removable (external) प्रकारों से की जाती है। यह कई giga-byte को store कर सकती है।
एक साधारण computer की आपूर्ति ऐसी hard disk के साथ की जाती है जिसकी क्षमता GBs में मापी जाती है। जब कभी आवश्यकता होती है इसकी क्षमता बढ़ाया भी जा सकता है। Hard drive की speed को milisecond में मापा जाता है तथा इसके access time के रूप में इसको नाम दिया जाता है। इसके सभी magnetic गुण व कार्य floppy जैसे ही होती है, सिर्फ यह स्थायी (fixed) disk होती है ,जबकि floppy drive removable disk होती है।
Hard Disk |
(i) Disk pack:
एक disk pack में बहुत-सी disk (metal) की होती है। ये एक central shaft के सहारे एक की ऊपर एक लगभग आधे inch की दूरी पर लगी होती है। प्रत्येक surface का अपना एक अलग head read व write करने के लिए होता है। इस तरह से एक ही समय में बहुत से head अलग-अलग surface पर कार्य करते हैं, ये सभी head एक घुमाने वाली भुजा पर, एक ही स्थिति में लगे होते हैं, जिससे कि वे समान दूरी व समान दिशा में घूमते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें