Html के version कौन हैं, और element क्या हैं ? - Who are the versions of HTML, and what are the elements.
HTML Virsion HTML के Virsion इस प्रकार है
(i) HTML 2.0
यह HTML का first virsion है, इसका development 1994 में Internet Engineering test force (IETF) के common practice के द्वारा किया गया था, लेकिन इस version में microsoft के extension file में कुछ mistake होने के कारण यह table और alignment के attribute को support नहीं करता था इसलिए इनमें changes किये गये और एक new version को develop किया गया।
(ii) HTML 3.2
यह HTML का next एवं second version था यह केवल table, Image, Heading व other alignment के align attribute को और netscap navigation web browser को support करता था, लेकिन इसके द्वारा frame, embedd, aplet (Java) आदि tag में work नहीं किया जा सकता था। इस version में 1996 में modification of common practice के बाद W3C working group के द्वारा कुछ update या modification किया गया, लेकिन इसके other error को solve करने के लिए इसका new version develop किया।
(iii) HTML 4.01
यह version common official standard version है, और यह HTML का last version है, इसमें HTML के सभी properties और उसके extension व उसके feature को support कर सकते हैं, और यह version internet के base पर document को support करता है। यह cascading style sheet, table, form, Java script को भी support करता है। इस प्रकार 3rd version most powerful व full facility के साथ उपलब्ध है।
Attributes कुछ element एक Attribute include कर सकते हैं जो कि Additional information है। जिसके अंदर start tag include होता है।
Example
Body Tag के साथ Bg color attribute का उपयोग करके web page का Background color set कर सकते हैं।
HTML के element
एक HTML element एक text document के structure का fundamental component है। element के कुछ उदाहरण head,tables, paragraph और lists हैं। element के अंतर्गत plan text, अन्य element या दोनों हो सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें