Application software
system software के बाद software का सबसे महत्वपूर्ण वर्ग application software है। इसके अंदर वे सभी software आते है जिन पर सामान्य user कार्य करते हैं। application software computer की क्षमताओ को नियोजित करता है। इसके कुछ example : word processors, spread sheet तथा media players हैं। कुछ प्रकार के अन्तः स्थापित system में user के लिए application software तथा operating system में compare करना संभव नहीं हो सकता। जैसे कि VCD, DVD, player या microwave oven को कंट्रोल करना भी software में देखा जा सकता है। application software के प्रकार -
(i) Word processor
(ii) Spread sheet
(iii) presentation software
(iv) DBMS
(v) Drawing व Graphical program
(vi) Entertainment software
(vii) Games software
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें