HTML
HTML एक markup language है, इसका पूरा नाम Hyper Text Markup Language है, यह pure language नहीं है, क्योकि इसके पास अपना editor नहीं है और ना ही कोई translator है। HTML के द्वारा internet पर web page create करते है। यह programming language नहीं है इसलिए इसमें कोई भी editor compiler या translator की facility provide नहीं है और इसके code को translate करने के लिए कोई भी language translator offer नहीं किया है। HTML केवल एक web- site है , जिसके अंदर केवल web page ही create कर सकते हैं। HTML के programming को बनाने के बाद उसके output को हम given web browser से देख सकते हैं।
इस प्रकार HTML की programming notepad में इसके given की सहायता से create की जाती है, और इसका output हम केवल web browser में देखते हैं , इस प्रकार HTML बहुत ही popular markup language है। इसमें program लिखने के लिए बहुत से statement use किये जाते हैं जिसे tag कहते हैं।
Tags
एक web page विभिन्न प्रकार के Tags से बना होता है। एक HTML document में विभिन्न element denote करने के लिए, Tag का use करते हैं। HTML Tags के अंतर्गत एक left एंगल ब्रैकेट (<), एक Tag Name, और एक right एंगल ब्रैकेट होता है। Tags प्रायः Tag instruction start और end करने के लिए paired जैसे <Tags> तथा </ Tags> होते हैं। End Tag के Text brackets के अंतर्गत slash (/) को छोड़कर Start Tag के जैसे ही होते हैं।
HTML Tag के प्रकार HTML Tag को दो भागों में विभाजित किया गया है -
(I) Non-empty tag
वह tag जिसमें starting व ending के बीच कुछ contents या values या statements दिए जाते हैं, वह non-empty tag कहलाते हैं।
जैसे - (I) HTML
(II) <P>
(III) <Head>
(IV) <Body>
(V) <Centre>
(VI) <B>
(VII) <U>
(VIII) <I>
(IX) <Block quote>
(X) <Font>
(XI) <Table>
(XII) <H1>
Example : <HTML> Hello friend </HTML>
(II) Empty tag वह tag जो केवल open होती है, जिसकी ending या closing नहीं होती है, जिसमें कोई भी वैल्यू या data store नहीं किया जा सकता वह empty tag कहलाता है,इसके example को हम इस प्रकार describe कर सकते हैं -
जैसे -(i) <BR>
(ii) <VLink>
(iii) <Img>
(iv) <KBD>
(v) <Link>
(vi) <HR>
Describe the structure of HTML
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें