Utility software
इस software को program के नाम से जाना जाता है यह इस प्रकार का computer software है। इसे विशेष रूप से computer hardware, operating system या application software को व्यवस्थित करने में सहायता हेतु design किया गया है। Utility software काफी लंबे समय से अधिकांश बड़े operating system में समाकलित हो रहा है। Utility software के विभिन्न प्रकार निम्न है -
(1) Disk defragmenters
Disk defragmenterएक utility software है जो ऐसी computer फाइल को search करता है जो hard disk की efficiency बढ़ाने हेतु इन fragments को एक साथ मिलता है। इ disk checker hard disk की content को scan कर सकता है। ऐसी files या area का पता लगाने के लिए जो किसी तरह से currupt चुके हैं या नहीं जय फिर सही तरीके से save किया गया था या नहीं।
(2) System profilers
System profile install किये गये software तथा computer से जुड़े हुए hardware के बारे में विस्तृत सूचना उपलब्ध कराता है Backup software computer में store information की एक copy तैयार करता है तथा disk के खराब हो जाने की स्थिति में पुरे system के डाटा को पुनः store करता है या फिर files के गलती से delete हो जाने के कारण उन विशेष files को scan करता है।
(3) Virus scanners
यह फाइल व folders में computer virus को scan करता है।
(4) Binary/Hex Text editor
यह utility प्रत्यक्ष या सीधे किसी फाइल के text या डाटा को बिना WYSIWYG view के editor suits में modify करता है। ये files डाटा या कोई actual program हो सकती है।
(5)Archive utility
यह किसी stream या किसी signal file को तब output करती है जब इसी दिए directory या files का कोई set provide किया जाता है। Archive utility, archive suites से भिन्न usually न तो compression को include करती है और न ही encryption capabilities को ही।
(a) Compression utilities
इसको जब एक file उपलब्ध करायी जाती है, तो यह उसे compress कर छोटे आकार की file output के रुप में देता है।
(b) Encryption utilities
Encryption utilities एक विशेष प्रकार की algorithms का प्रयोग कर encripted file का निर्माण करती है। इसके लिए इसे सामान्य text तथा एक "key" प्रदान करनी होती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें