कम्प्यूटर नेटवर्क क्या है ? कम्प्यूटर नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं? - What is computer network? What are the types of computer networks?
कम्प्यूटर नेटवर्क
आज कल अनेक संस्थानों के विभागों में कम्प्यूटर स्थापित करके मानवीय कार्य-प्रणाली स्थान पर कम्प्यूटरीकृत कार्य-प्रणाली को अपनाया जा सकता है। कम्प्यूटरीकृत कार्य-प्रणाली में यदि विभिन्न कम्प्यूटर को किसी माध्यम की सहयता से परस्पर संयोजित कर दिया जाता है तो इस व्यवस्था को कम्प्यूटर-नेटवर्क कहते हैं। कम्प्यूटर नेटवर्क में डाटा और सूचना का परस्पर आदान-प्रदान हो सकता है। कम्प्यूटर-नेटवर्क की कार्यप्रणाली एक प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्य करती है जिससे डाटा-ट्रांसमिशन में कोई व्यवधान उत्पन्न होने पर उसे समाप्त किया जा सकता है। कम्प्यूटर-नेटवर्क एक उपयोगी प्रणाली है जिसमें एक ही प्रकार के डाटा और सूचना का अनेक व्यक्ति सामूहिक रूप से एक साथ उपयोग कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को कम्प्यूटर-नेटवर्क पर शेयर भी किया जा सकता है।
इसी प्रकार कम्प्यूटर-नेटवर्क पर कम्प्यूटर-डिवाइसेस, जैसे - डिस्क,प्रिंटरऔर माइक्रोप्रोसेसर आदि को भी शेयर किया जा सकता है। अतः परस्पर संयोजित कम्प्यूटर्स और डिवाइसेस के समूह को सामूहिक रूप में उपयोग करना कम्प्यूटर नेटवर्क कहलाता है।
कम्प्यूटर नेटवर्किंग के प्रकार
कम्प्यूटर नेटवर्क मुख्यतः तीन प्रकार है-
(i) लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) (ii) मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (MAN) (iii) वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) (i) लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) इस प्रकार के नेटवर्कों के सभी कम्प्यूटर एक सीमित क्षेत्र में स्थित होते हैं। यह क्षेत्र लगभग एक किलोमीटर की सीमा में होना चाहिए; जैसे -कोई बड़ी इमारत या इमारतों का समूह। लोकल एरिया नेटवर्क में जोड़े गए उपकरणों की संख्या अलग-अलग हो सकती है। इन उपकरणों को किसी संचार केबिल द्वारा जोड़ा जाता है। लोकल एरिया नेटवर्क के द्वारा कोई संगठन अपने कम्प्यूटरों, टर्मिनलों, कार्यस्थलों तथा अन्य बाहरी उपकरणों को एक दक्ष(efficient) तथा मितव्ययी (cost effective) विधि से जोड़ सकता है, ताकि वे आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकें तथा सबको सभी साधनों का लाभ मिल सके। (ii) मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (MAN) जब बहुत सारे लोकल एरिया नेटवर्क अर्थात् लैन किसी नगर या शहर के अंदर एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं, तो इस प्रकार के नेटवर्क को मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क कहा जाता है। इसे संक्षेप में मैन भी कहते हैं, जिसकी गति 10-100 Mbits/sec होती है, ये काफी महँगे नेटवर्क होते हैं, जो फाइबर ऑप्टिकल केबल से जुड़े होते हैं। ये टेलीफोन या केबिल ऑपरेटर और मिक्रोवेव लिंक द्वारा प्रदान किए जाते हैं। (iii) वाइट एरिया नेटवर्क (WAN) वाइट एरिया नेटवर्क से जुड़े हुए कम्प्यूटर तथा उपकरण एक-दूसरे से हजारों किलोमीटर की भौगोलिक दूरी पर भी स्थित हो सकते हैं। इनका कार्यक्षेत्र कई महाद्वीपों तक फैला हो सकता है। यह एक बड़े आकार का डाटा नेटवर्क होता है। इसमें डाटा के संचरण की दर लोकल एरिया नेटवर्क की तुलना में कम होती है। अधिक दूरी के कारण प्रायः इनमें माइक्रोवेव स्टेशनों या संचार उपग्रहों (communication satellites) का प्रयोग, सन्देश आगे भेजने वाले स्टेशनों की तरह किया जाता है। माइक्रोवेव नेटवर्क दो रिले टावरों के बीच ध्वनि या डाटा को रेडियो तरंगों के रूप में भेजते हैं। प्रत्येक टावर उस सन्देश को प्राप्त करके प्रवर्द्धित (amplify) करता है और फिर पुनः उसे आगे भेज देता है। LAN और WAN में अन्तर LAN
1. LAN नेटवर्क का क्षेत्र 5 किमी से अधिक का नहीं होता है।
2. इसमें डाटा ट्रांसमिशन की गति 10 Mbps होती है।
3. यह किसी भवन या ऑफिस के अन्दर ही स्थापित किया जा सकता है।
4. इसमें त्रुटियों की संभावना काफी कम होती है। WAN 1. यह त्रुटियों पूरे देश के क्षेत्र को कवर करता है।
2. इसमें डाटा ट्रांसमिशन की गति 1 Mbps से कम होती है।
3. यह विभिन्न नगरों के बीच स्थापित किया जाता है।
4. इसमें त्रुटियों की संभावना काफी अधिक होती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें