GIMP
जीएनयू इमेज मैनिपुलेशन प्रोग्राम (जीआईएमपी GIMP) फोटो के परिचालन का साधन है। इस साधन का इस्तेमाल अनेक इमेज मैनिपुलेशन कार्य जैसे फोटो रि-टचिंग, इमेज कम्पोज़ीशन और इमेज निर्माण के लिए किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन को विभिन्न प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम के परिवेश में निष्पादित किया जा सकता है। यह एक ऐसा ओपन सोर्स (फ्री) सॉफ्टवेयर है जिसे डाउनलोड और इनस्टाल किया जा सकता है।
जीआईएमपी विस्तार करने योग्य और वितान्य है क्योकि आप तस्वीरों पर काम करने के लिए प्लग-इन और एक्सटेंशन जोड़ सकते है। जीआईएमपी का इस्तेमाल एक सरल पेंट प्रोग्राम या एक विशेषज्ञ गुडवत्ता फोटो रि-टचिंग प्रोग्राम के रूप जा सकता है। जीआईएमपी आपको इमेज के फार्मेटों को रूपांतरित करने में भी सक्षम करता है।
जीआईएमपी की मूल विशेषताएँ
* ब्रश, पेंसिल, एयरब्रश और प्रतिरूपण साधनो सहित पेंटिंग टूल्स का एक पूर्ण समूह
* परत और चैनल
* एक से अधिक अनडू/रिडू कार्यो के लिए समर्थन
* रोटेट, स्केल, स्पियर और फ्लिप जैसे रूपांतरण टूल
* आयत, दीर्धवृत्त, फ्री, फज़ी, बेज़ियर और इंटेलीजेंटजैसे चयन टूल
* जीआईएफ, जेपीईजी, पीएनबी, एक्सपीएम, टीआईएफएफ, तीजीए, एमपीईजी, पीएस, पीडीएफ, पीसीएक्स, बीएमपी सहित ऐसे अनेक फाइल फार्मेटों का समर्थन
* प्लग-इन्स जो नए फाइल फॉर्मेटों और नए इफेक्ट फिल्टरों को जोड़ना अनुमत करता है
जीआईएमपी में प्रयुक्त जार्गोन्स
Images
इमेज एक मूल अस्तित्व होता है जिनके साथ जीआईएमपी पर काम किया जाता है। इमेज एक एकल फाइल से सम्बंधित होती है जैसे टीआईएफएफ या जेपीईजी फाइल। टीआईएफएफ (टैग्ड इमेज फाइल) एक सामान्य फॉर्मेट होता है जिसका इस्तेमाल स्कैन किए गए इमेज के लिए किया जाता है और जेपीईजी ( ज्वाइंट फोटोग्राफिक एक्सपर्ट्स ग्रुप ) एक कम्प्रेस किया गया फाइल फार्मेट होता है। जीआईएमपी से आप एक ही समय में अनेक इमेज खोल सकते हैं।
Layer
लेयर पारदर्शी पत्रकों की तरह होते हैं, जिन्हे एक दूसरे के ऊपर रखा जाता है। मान लीजिए कि कुछ पारदर्शी पत्रक हैं और प्रत्येक पर कोई इमेज है। जब इन सभी पत्रकों को एक साथ देखा जाता है तो सभी इमेज किसी एकल इमेज की तरह दिखते हैं। लेयरों से आप दूसरे तत्वों को बाधित किए बिना इमेज के किसी एक तत्व पर काम कर सकते हैं।
Selection
किसी इमेज में बदलाव करते समय, यदि आप चाहते हैं कि इमेज के किसी एक भाग को प्रभावित किया जाए तो आपको इस सेलेक्शन व्यवस्था की जरुरत होगी। इमेज के चुने गए भाग को डैश्ड लाइन को हिलाते हुए अचयनित भागों भी अलग किया जाता है। जीआईएमपी में ऐसे अनेक टूल है जिनका इस्तेमाल आप सटीक सेलेक्शन के लिए कर सकते हैं।
Undoing
जीआईएमपी से आप ऐसे कार्यो को अनडू करते हैं जो आपने आकस्मिक ढंक से किए थे। आप लगभग कुछ भी अनडू कर सकते हैं जो आपने इमेज के साथ किया था क्योंकि जीआईएमपी आपके कार्यो का लेखा-जोखा रखता है। आप प्रत्येक के अनडू हिस्ट्री के लिए जीआईएमपी द्वारा रखे जाने वाले मेमोरी की मात्रा का विन्यास कर सकते है। लेकिन किसी भी परिस्थिति में, आप हमेशा सबसे आखिर के कार्यों में से कम से कम 2-3 अनडू कर सकेंगे।
Plug-ins ये बहरी प्रोग्राम होते हैं जो जीआईएमपी से साथ बहुत नज़दीकी के साथ इंटरेक्ट करते हैं। ये प्रोग्राम इमेज को तथा अन्य जीआईएमपी इमेजों को मैनिपुलेट करने में सक्षम होते हैं। जीआईएमपी के साथ आपको अनेक महत्वपूर्ण प्लग-इन पैकेट साथ में मिलेंगे। फिल्टर मेन्यू में मौजूत सभी कमांड और अन्य मेन्यू में मौजूत अनेक कमांड वास्तव में प्लग-इन द्वारा ही चलते हैं।
जीआईएमपी इंटरफेस के भाग
जीआईएमपी में इसके सभी फंक्शनों को शामिल किए जाने के लिए मल्टीपल विन्डोज़ इंटरफेस का प्रयोग किया जाता है। जीआईएमपी के स्टैंडर्ड विंडोज़ इस प्रकार हैं -
1. Main Tool Box
यह विन्डो जीआईएमपी का ह्रदय है। इस विन्डो में मेन्यू बार और आइकनों का सेट होता है जिनका प्रयोग इमेजों में काम करने के लिए टूल को सेलेक्ट करने के लिए किया जाता है। इसमें फोरग्राउंड और बैकग्राउंड रंग भी शामिल होते हैं। कुछ मामलों में,इसमें ब्रश, पैटर्न और ग्रेडिएंट आइकन और एक्टिव इमेज का आइकन भी शामिल हो सकते हैं।
2. Tool Options
मेन टूलबॉक्स के अंतर्गत टूल ऑप्शन डायलॉग होता है। इसमें वर्तमान में चुने गए टूल के विभिन्न विकल्प दिखाई जाते हैं।
3. Image Window
जीआईएमपी में आपके द्वारा खोले गए सभी इमेज अलग-अलग विन्डोज़ में दिखाई जाते हैं। जीआईएमपी में आप एक ही समय अनेक इमेज खोल सकते हैं। लेकिन किसी एक समय-बिंदु पर केवल एक इमेज की एक्टिव होता है। इमेज विन्डो में फाइल,एडिट,सेलेक्ट, व्यू आदि जैसे मेन्यू शामिल होते है।
4. Layer, Channel, Path
इस विन्डो में टैब के रूप में डायलॉग, चैनल डायलॉग, पाथ डायलॉग और अनडू हिस्ट्री डायलॉग होते हैं। डिफाल्ट द्वारा, लेयर डायलॉग टैब को सेलेक्ट किया जाता है। लेयर डायलॉग सक्रिय इमेज की लेयर संरचना दिखाता है और उसे बदलना संभव बनता है।
5. Brush,Pattern Gradient
इस विन्डो में टैब के रूप में लेयर, चैनल, पाथ डायलॉग होते हैं। यह ब्रश, पैटर्न और ग्रेडिएंट को व्यवस्थित करने के लिए डायलॉग दर्शाता है। ब्रश टैब का इस्तेमाल इमेज को पेंट करने के लिए किया जाता है, पैटर्न टैब का इस्तेमाल इमेज के चयनित क्षेत्रों को पैटर्न से भरने के लिए किया जाता है और ग्रेडिएंट टैब का इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी प्रचालन के लिए रंगों को आसानी से बदलन वाले की रेंज की जरुरत हो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें