सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मल्टीप्रोग्रामिंग किसे कहते हैं? - What is Multiprogramming ?

                                 Multiprogramming

Batch programming की सबसे मुख्य समस्या यह है कि इसमें मुख्य memory व CPU का उचित उपयोग नहीं हो पाता है, क्योकि batch program एक के बाद एक execute होते हैं तथा जब एक program चलता रहता है, तब वह पूरी मुख्य memory को घेरे रहता है, जब यह program पूर्ण हो जाता है, तब अगला program memory में load किया जाता है, इस तरह से पूरी memory में हमेशा कोई एक program ही रहता है, किन्तु यह program इतना बड़ा नहीं होता है कि पूरी memory का उपयोग कर सके।  इसलिए batch processing में memory का पूर्ण उपयोग नहीं हो पाता है। 

तब OS में एक कई तकनीक, multiprogramming को विकसित किया गया। Multiprogramming का अर्थ है एक से ज्यादा programmes का main memory में एक साथ होना जिससे कि CPU अपने समय का उपयोग बहुत से programmes के लिए करे, बजाय सुस्त रहने के (जब एक program हो और वह भी input/output process में शामिल हो। ) यदि एक program को CPU execute कर रहा है, तो दूसरा input/output प्रक्रिया में शामिल है व तीसरा प्रोग्राम CPU की प्रतिक्षा में है,परन्तु यहाँ पर भी CPU सिर्फ एक program को ही एक समय में execute करेगा।

इस तरह से multiprogramming के द्वारा CPU व memory दोनों का उपयोग अच्छे से हो पाता है।  प्रोग्राम जो memory में store होते हैं, वे दो तरह के होते हैं- 

(i)Input/output bound program                           

ऐसे program जो कि office या commercial data processing (जिसमें कि record maintain किये जाते हैं ) के लिए बनते हैं, जिसमें input/output data बहुत बड़ी मात्रा में उपलब्ध रहता है, परन्तु computer के द्वारा प्रक्रियाएँ बहुत कम होती हैं, ऐसे program input/output bound based program कहलाता हैं, जो मुख्यतः input/output से जुड़े रहते हैं।  

(ii)CPU bound program                                        

कुछ programms जो research, engineering या scientific कार्य के लिए बने होते हैं, उनमें बहुत बड़ी-बड़ी व कठिन calculation होती हैं, किन्तु I/O data बहुत कम होता है, CPU bound program कहलाते हैं।  यहाँ CPU का बहुत अधिक उपयोग होता है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

C++ में Data type क्या है? - What is data type in C++ ?

                    Data type Data type का उपयोग data के type को पहचानने और सम्बन्धित operation को व्यवस्थित करने के माध्यम केरूप में होता है।   Data type तीन प्रकार के होते हैं - 1. Fundamental Data type 2. User define Data type 3. Derived 1. Fundamental Data type प्रत्येक प्रोग्राम में use किये जाने वाले data कई प्रकार के हो सकते है। जैसे - अंक, शब्द आदि।   (i) Integer (Int)  इस डाटा type में वे पूर्णांक संख्यायें होती हैं जिसमे दशमलव व बिंदु का प्रयोग न किया गया हो।  Ex.  10, 20, 22835.    (ii) Floating Data type   यह दशमलव चिन्ह युक्त Real Number के लिये होती है, ये संख्यायें मात्राओं के मापन में प्रयुक्त होती हैं।   Ex. 22. 25, 982.71.     (iii) Char data type  ये वर्णमाला के एक अक्षर, अंक या विशेष चिन्ह को single quote में बंद करके प्रयुक्त किये जाते हैं।    Ex 'A', '9' etc.   2. User define data type  कई बार यूजर  को fundamental डाटा टाइप...

LED TV क्या है ? - What is LED TV and how many panels are there in LED and LCD TV ?

                        LED TV  LED टेलीविजन, LCD का सुधारा हुआ रूप है, जिसमें  प्रकाश उत्सर्जक डायोड (LED) तकनीक का प्रयोग किया जाता है। हम जानते  हम जानते है कि LED इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में प्रयुक्त किया जाने वाला वह  सूक्ष्म अवयव है, जो अपने अंदर से धारा (current) के प्रवाहित होने की स्थिति में प्रकाश उत्पन्न करने में सक्षम है। LED का उपयोग LCD पैनल युक्त स्क्रीन को प्रकाश प्रदान करने के लिए भी किया जाता है।  SUMSUNG LED TV               LED TV की संरचना   LED टी.वी. में भी LCD टी.वी. के सामान लिक्विड क्रिस्टल तकनीक का प्रयोग किया जाता है,किन्तु  प्रकाश का स्रोत भिन्न-भिन्न होते है, जोकि स्क्रीन पर इमेज प्रदर्शित करते हैं। LED टी.वी. में इज लाइटिंग (edge lighting ) एवं पूर्ण क्षेत्र की लाइटिंग (full area lighting) प्रयोग की जाती है। इसमें इज लाइटिंग को स्क्रीन के किनारों के बाहर की ओर श्रेणी-क्रम में व्यवस्थित  जाता है। जब LED को पावर सप्ल...

Privacy Policy RBirthday.

Privacy Policy We believe that privacy is important. This Privacy Policy applies to all apps (Android) owned by the publisher of "RBirthday". We have created this policy to explain our privacy practices so that you understand what information is collected, used and disclosed about you. 1. Information We collect  While using our app, we may collect the following types of information: a. Personal Information We do not require you to create an account or provide personal information to use the app. b. Non-Personal Information We may collect non-personal information that does not directly identify you, such as device information (model, operating system version), usage data, and analytics data. This information helps us understand how our app is used and improve its functionality. 2. Use of Your Information The information we collect is used for following purposes: App Functionality: To provide and maintain the functionality of the app, including sending birthday wishes, creating...