विण्डोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम
विण्डोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम ग्राफिकल यूजर इण्टरफेस (Graphical User Interface) पर किए गए शोध कार्यो का परिणाम है। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने भी ग्राफिकल यूजर इंटरफेस पर आधारित अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का विकास किया, जिसे माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज़ के नाम से जाना जाता है।
माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज़ पूरा नाम है -"माइक्रोसॉफ्ट-वाइड इण्टरऐक्टिव नेटवर्क डेवलपमेंट फॉर ऑफिस वर्क सॉल्यूशन ",माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज़ ,पर्सनल कम्प्यूटर के लिए माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित ऑपरेटिंग सिस्टम है। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स तथा पॉल एलेन है। विश्व के लगभग 90% पर्सनल कम्प्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग हो रहा है। यह graphical User Interface (GUI), मल्टी-टास्किंग, वर्चुअल मेमोरी की सुविधा प्रदान करता है।
एमएस-विण्डोज़ के वर्जन
* विण्डोज़ एन.टी.
विण्डोज़ एनटी माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया ऑपरेटिंग सिस्टम का परिवार है, जो वर्ष 1993 में प्रस्तुत हुआ था। यह विशेष रूप से उपयोगकर्ता की सहायता के लिए नेटवर्क वर्कस्टेशन क्षमताओं पर बेहतर नियंत्रण की पेशकश के लिए बनाया गया था।
* विण्डोज़ 95 विण्डोज़ 95, एक ग्राफ़िकल यूजर इंटरफेस पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह 24 अगस्त, 1995 को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा रिलीज किया गया।
* विण्डोज़ 98
विण्डोज़ 98 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 25 जून, 1998 को रिलीज किया गया ग्राफ़िकल ऑपरेटिंग सिस्टम है। विण्डोज़ के ऑपरेटिग सिस्टम में कुछ सुधारो के बाद विण्डोज़ 98 एस ई को 5 मई, 1998 को रिलीज़ किया गया था। विण्डोज़ 98 के पहले वर्जन में प्रोग्रामिंग की कई त्रुटियाँ थीं, लेकिन बाद में विण्डोज़ 98 के दूसरे वर्जन में इन त्रुटियों को सही कर दिया गया था।
* विण्डोज़ एमई
विण्डोज़ एमई ( मिलेनियम एडिशन ), विण्डोज़ 95 और विण्डोज़ 98 का सक्सेसर (successor) है। आज वर्ष 2000 में प्रस्तुत किया गया था। यह ऐतिहासिक प्रोग्रामिंग त्रुटियों से ग्रस्त है, जिसकी वजह से घरेलु उपयोगकर्ताओं को इसके उपयोग करने से निराशा हो सकती है।
* विण्डोज़ 2000
यह माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज़ एनटी लाइन के ऑपरेटिंग सिस्टम का भाग है और 17 फरवरी, 2000 को रिलीज़ हुआ था। विण्डोज़ 2000, कलाइण्ट और सर्वर कम्प्यूटर पर प्रोग्राम के लिए एक उपयुक्त ऑपरेटिंग सिस्टम है। विण्डोज़ 2000 के चार वर्सन्स जारी किए गए है -व्यावसायिक,सर्वर, उन्नत सर्वर और डेटासेण्टर सर्वर।
* विण्डोज़ XP
माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज़ एक्सपी विशेषतया होम कम्प्यूटिंग और बड़ी ऑर्गेनाइज़ेशन के लिए डिज़ाइन की गई है। यह माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 25 अक्टूबर, 2001 में लागू किया गया था। विण्डोज़ XP के दो लोकप्रिय वर्ज़न्स विण्डोज़ एक्सपी होम एडिशन और विण्डोज़ एक्सपी प्रोफेशनल है।यह घर और व्यापार में प्रयोग किये जाने वाले डेस्कटॉप, लैपटॉप, टेबलेट, पीसी और मिडिया सेण्टर पीसी सहित निजी कम्प्यूटर, पर प्रयोग के लिए माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह 30 जनवरी, 2007 को जारी किया गया था।
*विण्डोज़ 7 विण्डोज़ 7 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा पर्सनल कम्प्यूटरों के लिए निर्मित विण्डोज़ ऑपरेटिंग सिस्टमों की श्रृंखला का एक सर्वप्रचलित वर्जन है। विण्डोज़ 7, 22 जुलाई, 2009 को निर्माण के लिए लागु किया गया और 22 अक्टूबर, 2009 को सामान्य तौर पर उपलब्ध किया गया था। यह ऑपरेटिंग सिस्टम कम्प्यूटर के सॉफ्टवेयरों को नियंत्रित करने और महत्वपूर्ण लक्ष्यों को करने की अनुमति प्रदान करता है।
* विण्डोज़ 8 विण्डोज़ 8 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा प्रस्तुत उपरोक्त श्रृंखला का नवीनतम रूप है। वर्ष 2011 में कन्ज़्यूमर कम्प्यूटर इलेक्ट्रॉनिक शो के समय माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा विण्डोज़ 8 के निर्माण की अधिकृत घोषणा कर दी गई थी। इसके बाद इस ऑपरेटिंग सिस्टम को उत्पादन हेतु 1 अगस्त, 2012 को प्रस्तुत किया गया और जनसाधारण के लिए 26 अक्टूबर, 2012 को लागु किया गया।* विण्डोज़ 8.1
जो 18 अक्टूबर, 2013 में released हुआ था और home, business, desktop और portable computer में use किया जाता है।
* विण्डोज़ 10 यह माइक्रोसॉफ्ट की विण्डोज़ के नए वर्जन पर आधारित एक संचालक प्रणाली है, जिसे 30 सितम्बर, 2014 को प्रदर्शित किया गया व अक्टूबर, 2014 में बाजार में लाया गया। यह अन्य संचालक प्रणाली के अपेक्षाकृत अधिक जल्दी खुलता है।
* विंडोज़ 11
Windows 11 यह विंडोज़ के अपडेट वर्जन है जिसे 24 जून 2021 को लागू किया गया। यह स्टेबल वर्जन नहीं है ,यह एक सरल डेवलपर वर्जन है इसका स्टेबल वर्जन बाद में आएगा। Windows 11 डेवलपर वर्जन होने के कारण इसमें थोड़े बहुत बग्स आ जाते है इस bugs के कारण कई प्रोग्राम को तीन-चार बार क्लिक करने के बाद भी प्रोगाम स्टार्ट नहीं होता है। विंडोज 11 की स्पीड विंडोज 10 से ज्यादा है। Windows 10 के मुकाबले Windows 11 बहुत तेजी से स्टार्ट होता है। |
Windows 11 |
Windows 11 में रिफ्रेस करने का तरीका भी अलग है इसमें Refresh करने के लिए माउस में राइट क्लिक करे और फिर last वाले ऑप्शन Open in Windows Terminal में क्लिक करे जिससे आपको रिफ्रेश ऑप्शन मिलेगा जिसे आप रिफ्रेश करे। चार से पांच बार इस प्रकार रिफ्रेश करने के बाद नार्मल एक ही बार राइट क्लिक करने के पर रिफ्रेश का ऑप्शन मिल जायेगा। विंडोज़ 11 को install और download कैसे करे
सबसे पहले Windows 11 के वेबसाइट में पर जाये और उसमे Windows PC Health Check Setup में चेक करे की आपके सिस्टम में Windows 11 इंस्टाल हो सकता है कि नहीं। Windows 11 को install करने के लिए सबसे पहले रजिस्टर करना होता है और रजिस्टर करने के लिए start में क्लिक करें और setting में जाएं। Setting में जाने के बाद उसमे Update and Security का ऑप्शन में जाना और अपडेट हुआ है की नहीं चेक कर लेना चेक करने के बाद Windows Insider Program में क्लिक करना
जिसमे आपको माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में accept कर लेना है फिर डेवलपर वाले ऑप्शन को चेक करना है। फिर Pick your Insider settings में conform कर लेना है, कन्फर्म कर लेने के बाद Restart करना है।
Restart होने के बाद फिर स्टार्ट में क्लिक करें और सेटिंग में जाये ,सेटिंग में जाने के बाद Windows Update में चेक होगा। फिर Windows 11 को डाउनलोड कर लेना है, Windows 11 डाउनलोड होने के बाद install करना है और install करने के बाद फिर से Restart करना है। जिससे Windows 11 काम करने लगेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें