सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

How to choose the best domain name and hosting? - सबसे अच्छा डोमेन नाम और होस्टिंग कैसे चुनें.


डोमेन नाम प्लानिंग और रजिस्ट्रेशन 


डोमेन नाम एक ऐसा पता है जिसके ज़रिये इन्टरनेट प्रयोक्ता आपको वेब पर देखेंगे। वेब प्रकाशन का पहला चरण है डोमेन नाम का प्लानिंग और रजिस्ट्रेशन। डोमेन का नाम रजिस्टर करवाते समय कुछ बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए। उनकी चर्चा आगे की जा रही है।
GoDaddy डोमेन नेम 

 
डोमेन नाम प्राप्त करना 
सबसे पहले जो कार्य आपको करने की आवश्यकता होती है, वह है प्रस्तावित साइट के लिए डोमेन नाम प्राप्त करना। डोमेन का नाम वह नाम है , जो आप अपनी साइट को देना चाहते हैं। उदाहरण के लिए ravitaigor.blogspot.com एक डोमेन नाम है। एक डोमेन नाम प्राप्त करने के लिए आपको एक रजिस्ट्रार को एक वार्षिक शुल्क उस नाम का प्रयोग करने के लिए देने की अनुमति के लिए बदले देना पड़ता है। एक नाम प्राप्त कर लेने से आपको वेबसाइट नहीं  मिल जाती है। यह सिर्फ एक नाम है। यह कुछ वैसा ही है , जैसे नकल से बचने के लिए किसी सरकारी संस्था के अधीन किसी व्यावसायिक नाम का रेजिस्ट्रेशन कराना।
एक डोमेन नाम का चयन करना 
इससे पूर्व कि आप शीघ्रता बरतते हुए अपना डोमेन नाम चुनें और वेबसाइट का नामकरण करें , आपको निम्न बातों पर  ध्यान देने की आवश्यकता होगी : 
आपका डोमेन नाम ही आपकी वेबसाइट का नाम होना चाहिए : 
 
 ऐसा डोमेन नाम, जो आपके ब्रांड के नाम से मेल खाता हो , बहुत महत्वपूर्ण है।  वही नाम जिसका आप अपने उत्पाद के विज्ञापन में करते हैं , आप अपने डोमेन के लिए भी चाहेंगे, क्योकि यही वह पहली चीज़ होगी जिसे लोग अपने ब्राउज़र में टाइप करके देखेंगे। 
 आपका डोमेन नाम बहुत लंबा नहीं होना चाहिए :
डोमेन नाम 67 अक्षरों (characters) तक किसी भी के हो लम्बाई  हैं। आपको एक अस्पष्ट डोमेन नाम जैसे rtb .com से ही संतोष कर लेने की आवश्यकता नहीं है , जब भी आप जो चाहते हैं, वह है ravitaigor.blogspot.com यद्यपि आप छोटा नाम प्राप्त करने में सफल हो जाते हैं , तो मुख्य बात यह सुनिश्चित करना है कि यह अक्षरों का सार्थक मेल या संयोजक है या नहीं। 
आपके डोमेन नाम को हाइफन मुक्त होना चाहिए :
युक्त डोमेन नाम के कुछ फायदे भी हैं और नुकसान भी। यदि आपका डोमेन नाम हाइफन सहित है, तो सर्च इंजन आपके Keywords को बेहतर रूप से पहचान सकते है। नुकसान यह है कि नाम टाइप करते समय सुझाव को भूल जाना अत्यंत आम बात है। इसके आलावा यदि कोई व्यक्ति मौखित रूप से आपकी साइट देखने का अपने किसी मित्र को सुझाव (recommend) देता है , तो आपकी डोमेन नाम में हाइफन होना चाहिए, गलती होने की सम्भावना बढ़ाता है। इसलिए यह परामर्शनीय है कि जहाँ तक संभव हो किसी डोमेन नाम में हाइफन देने से बचा जाय। 
आपके डोमेन नाम में बहुवचन शब्द नहीं होने चाहिए :
डोमेन नाम का बहुवचन नाम (उदाहरण के लिए Website.com) हमेशा ही नुकसान का कारण बनता है,  क्योंकि आगंतुक द्वारा नाम में 'S' टाइप करने की बात भूल जाने की सम्भवना बहुत रहती है। उदाहरण के लिए, मान लीजिए कोई व्यक्ति website.com पर लॉग ऑन करना चाहता है, किन्तु गलती से website.com पर लॉग ऑन कर देता है , तो बहुत संभव है कि इससे क्लाइंट को नुकसान होने का खतरा रहेगा, यदि दोनों ही डोमेन के उत्पाद समान हों। 
आपके शीर्ष स्तरीय डोमेन नाम को आपकी वेबसाइट को प्रकृति को प्रदर्शित करना चाहिए :
यदि आपकी साइट किसी परोपकारी संस्था या स्वयंसेवी संगठन है, तो किसी भी.com वाला डोमेन नाम न लें। न ही राष्ट्र विशेष संबधी शीर्ष स्तरीय डोमेन लेना भूलें, यदि आप किसी राष्ट्र विशेष के क्लाइंट के लिए काम कर रहे हों। यदि आप लाभ के लिए व्यवसाय में उतरे हैं, तो.com आपके लिए सबसे अच्छा शीर्ष स्तरीय डोमेन होगा और यदि आप भारत में व्यवसाय कर रहे हों तो.in को राष्ट्र विशेष के शीर्ष स्तर डोमेन के रूप में चुनें। 

अपने डोमेन नाम को रजिस्टर करना 

डोमेन नाम पाने की प्रक्रिया में शामिल है, अपनी पसंद के नाम को InterNIC  नामक संगठन से एक डोमेन नाम रजिस्ट्रार के द्वारा दर्ज करवाना। उदाहरण के लिए यदि आप एक नाम जैसे "ravitaigor.com" पसंद करते हैं, तो आपको रजिस्ट्रार के पास जाना होगा, एक Registering शुल्क अदा करना होगा, जो उस नाम के लिए 300 से 700 रूपये तक आ सकता है, जो आपको एक साल के लिए उस नाम का प्रयोग करने का अधिकार दे देता है, और आपको प्रति वर्ष वही राशि अदा कर उस नाम का नवीनीकरण (Renewal) कराना होगा। हालांकि आप अपने डोमेन नाम का रजिस्ट्रेशन एक बार में एक साल से अधिक  के लिए भी उसी अनुपात में शुल्क अदा कर करा सकते हैं। मेन नाम उतनी तेजी से गायब भी हो जाते हैं, अधिकांश अच्छे डोमेन नाम जो अपने उत्पाद और सेवाओं का वर्णन करते हैं, ले लिये गये हैं। यदि आप अपने साइट के लिए एक डोमेन नाम चाहते हैं, तो मेरी सलाह है कि आप अभी पहले शुरू करें या फिर बाद में नाम खो देने का दुःख झेलना पड़ेगा। 
HOSTINGER डोमेन नेम 
आखिर, 700 रूपये एक अच्छा प्लान मिल  रहा है तो अपने वेबसाइट के लिए एक अच्छा नाम प्राप्त कर पा रहे हैं।

बहुत सी डोमेन नाम रजिस्ट्रार कम्पनियाँ हैं , जो आपके डोमेन नाम को रजिस्टर कर सकती हैं, हालाँकि उनके शुल्क समय-समय पर बदलते रहते हैं। कुछ प्रमुख कम्पनियाँ,  जो आपकी साइट को रजिस्टर करती हैं वे हैं -Hostinger, GoDaddy.com, indiatimes, yahoo!, Register.com इत्यादि। 
जब कभी आपकी इच्छा हो तो उस रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर लॉग ऑन कर के, जिससे आप अपने डोमेन को रजिस्टर करना चाहते हैं, plan का पता लगा सकते हो।
हालाँकि कुछ ऐसी भी कम्पनियाँ है, जो कि निःशुल्क डोमेन नाम प्रस्तावित करती हैं। यह परामर्शनीय है कि अपना स्वयं का डोमेन नाम रखे और सर्वश्रेष्ठ प्रस्तावित पैकेज के आधार पर अपनी पसंद के सर्वर पर अपनी साइट को होस्ट करें। जब आप रजिस्टर कर लिए जाते हैं, तो आपको यूजर id और पासवर्ड प्रदान किया जाता है, ताकि आप कण्ट्रोल पैनल को अभिगम कर सकें और अपने डोमेन को व्यवस्थित कर सकें। आपको DNS IP पते और उनके Primary और Secondary name servers के नाम आपके वेब होस्ट द्वारा प्रदान किये जाते हैं। डोमेन नाम रजिस्टर कराने के लिए आपके पास एक क्रेडिट कार्ड होना चाहिए, हालाँकि यह बहुत आवश्यक नहीं है, पर यदि लेने में सहायता मिलेगी। यद्यपि यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड  सुविधा नहीं है, तो आप DD (Memand Draft) के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं, या संबंधित रजिस्ट्रार कंपनी के बैंक खाते में सीधे जमा  हैं। भारत से संचालित हो रही अधिकांश कम्पनियाँ में DD के जरिये भुगतान या ज़मा करने की सुविधा उपलब्ध रहती है। 

वेब होस्ट चुनना और एक एकाउन्ट के लिए साइन अप करना 

एक वेब होस्ट मुख्यतः एक ऐसी कंपनी होती है, जिसके बहुत से कम्प्यूटर इंटरनेट से जुड़े हुए होते हैं। जब आप अपने वेब-पेजों को उनके कम्प्यूटरों पर रखते हैं, तो दुनिया का हर व्यक्ति इससे जुड़ सकने और उसे देख सकने में सक्षम होगा। आपको वेब होस्ट के साथ एक लिए साइन अप करने की आवश्यकता होगी, ताकि आपकी वेबसाइट को एक स्थान मिल सकेगा। यदि एक डोमेन नाम पा लेना इस भौतिक दुनिया में एक व्यावसायिक नाम प् लेने के सदृत है , तो एक वेब होस्टिंग एकाउंट पा लेना आपके व्यवसाय के लिए एक ऑफिस किराये पर लेने के समान है। 

वेब होस्टिंग

जब आप डोमेन रेजिस्ट्रेशन तथा सभी Web Pages की डिज़ाइन का काम पूरा कर लेते हैं, तो जो आखिरी काम बच जाता है, वह है अपने साइट को होस्ट करा लेना। वस्तुतः होस्टिंग वेब पब्लिशिंग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। अब आप नेट की दुनिया में अपनी महत्ता साबित करने वाले हैं। जब आप अपने साइट को होस्ट करने में तैयार हों , तो आप पहले एक होस्ट की तलाश करें। होस्ट एक कर की भाँति है और आप यात्रा कर रहे हैं। इसका अर्थ यह है आपकी सारी यात्रा कार पर ही निर्भर करती है इसलिए अच्छी से अच्छी कार किराये पर लें, ताकि सड़क पर यात्रा के दौरान कोई समस्या उत्पन्न न हो। उसी प्रकार आप अपनी सारी संपत्ति उस होस्ट को सौंपने जा रहे हैं, जो आपकी साइट को नेट पर रखेगा। वेब होस्टिंग, व्यावसयिक प्रतिष्ठानों या व्यक्तियों को कम्प्यूटर और संचार सुविधा उपलब्ध कराने की प्रयास है, जिसका उपयोग विशेष तौर से वेब निर्मित (Creating web) और इलेक्ट्रॉनिक्स व्यावसायिक साइट बनाने में है। एक होस्टिंग सेवा इंटरनेट पर तीव्र अभिगम, अतिरिक्त शक्ति (redundant power) और डेटा संग्रह, उसी सेवा को स्वतंत्र रूप से कार्यान्वित करने को उपेक्षा कम खर्च पर 24 घंटे रख- रखाव प्रदान करती है।
GoDaddy वेब होस्टिंग 

वेब होस्टिंग के प्रकार 
वेब होस्टिंग सेवाएँ मुख्यतः दो प्रकार की होती हैं। निःशुल्क वेब होस्टिंग और सशुल्क वेब होस्टिंग। निःशुल्क वेब होस्टिंग आपको निःशुल्क वेब होस्टिंग की सुविधा देती है , किन्तु उनके बदले आपको अपनी वेबसाइट पर उनके विज्ञापन को जगह देनी होगी। निःशुल्क वेब होस्टिंग वेबसाइट के मालिक को बहुत सिमित विकल्प उपलब्ध कराती है। Blogger.com एक लोकप्रिय साइट है जो आपको वेबपेज निर्मित करने के साथ ही उन्हें बिना कोई शुल्क लिए होस्ट भी करने को अनुमति देती हैं। सशुल्क वेब होस्टिंग एक शुल्क लेकर वेबसाइट होस्ट करती हैं, जो होस्टिंग कंपनी के अनुसार बदलती रहती है और आपके द्वारा लिए गए स्थान (space) पर भी निर्भर करती हैं , यदि आप वित्तीय लाभ के लिए वेबसाइट का विकास दर रहें, तो आपको परामर्श दिया जाता है कि निःशुल्क होस्टिंग सेवाओं के चक्कर में न पड़े। 
एक अच्छा वेब होस्ट चुनना 
HOSTINGER WordPress होस्टिंग 

पहले भी बात हो चुकी है , जब आप अपने व्यवसाय में अपनी किस्मत तलाश रहे हैं, तो वेब होस्टिंग कंपनी ही सब कुछ होती है।  इसलिए यह सर्वाधिक महत्व की बात है कि आप जल्दीबाजी न करें, बल्कि सारी प्रमुख होस्टिंग कंपनियों का अध्ययन करें और सर्वश्रेष्ठ का चयन करें। कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिनसे आपको बाजार में उपलब्ध सबसे अच्छी होस्टिंग कंपनी का निर्धारण करने में अवश्य मदद मिलेगी।
HOSTINGER वेब होस्टिंग 

 
वेब स्पेस की मात्रा 
होस्ट के द्वारा प्रदत्त वेब स्पेस की मात्रा महत्वपूर्ण होती है। इस बात की गणना करें कि आपकी जरूरतों के हिसाब से कितना स्पेस पर्याप्त है। साइट के लिए आवश्यक  स्थान, तस्वीरों,साउंड फाइलों, वीडियो क्लिप इत्यादि, जिन्हे आप पेज में उपयोग में लाते हैं , पर निर्भर का करता है। यदि आप यह कल्पना करते हैं कि आप भविष्य अपने साइट का विस्तार करेंगे, तो आप भविष्य में विस्तार के लिए होने वाली जरूरतों का भी ख्याल रखेंगे। 
FTP अभिगम 


FTP अभिगम और कम से कम, इ-मेल या ब्राउज़र के द्वारा अपने पेज को अपलोड करने की योग्यता आवश्यक होती है। हालाँकि प्रिष्ठों को अपलोड करने के लिए, सिवाय एक बहुत छोटे साइट के, FTP एक्सेस अनिवार्य होना चाहिए।


 
विश्वसनीय और अभिगम की तीव्रता
यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। एक साइट जो बहुधा डाउन हो जाता है ढेर सरे visitors को खो देगी। यदि कोई आपकी साइट को सर्च इंजिन पर पाता है, और वह इसे अभिगम करने की कोशिश करता है, किन्तु पाता है कि वह डाउन है , तो वह सीधे सूची में दूसरे साइट की तलाश करेगा। मंद अभिगम भी आगंतुक के लिए बहुत हताशा और चिढ़ पैदा करने वाला होता है (साथ-साथ आपके लिए भी, जब आप अपनी साइट को अपलोड कर रहे होते हैं।) वेब होस्ट को न सिर्फ भरोसेमंद और तेज होना चाहिए बल्कि इसे उसके अपटाइम (वह टाइम, जिसमे यह कार्यशील रहता है) की गारंटी भी देनी चाहिए।  कम से कम 99% अपटाइम की तलाश करें।वस्तुतः 99 % भी अत्यंत कम है, इसे कम से कम 99.5% या इससे अधिक होना चाहिए। होस्ट को किसी न किसी धन-वापसी (refund) प्रदान करना चाहिए (उदाहरण के लिए Prorated refund या discount)  यदि यह इस संख्या के नीचे जाता है , तो हालाँकि इस बात को गाँठ बाँध लें कि गारंटी को आपकी ओर से लागु करवा पाना हमेशा बहुत कठिन होता है- होस्ट आमतौर पर सब प्रकार के दस्तावेज़ की मांग करता है। यद्यपि, बिना इस गारंटी के होस्ट के पास इस बात का भरोसा दिलवाने के बहुत थोड़े प्रेरक (incentive) होते हैं कि उसके सर्वर हर समय कार्य कर रहे हैं।    
 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माइक्रोसॉफ्ट पावर प्वाइंट में प्रेजेंटेशन क्या है ? - What is MS Power Point Presentation.

            माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइण्ट   माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइण्ट, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर है। यह विभिन्न व्यापारिक व गैर व्यापारिक प्रेजेन्टेशन बनाने, उसमे एनीमेशन लगाने में प्रयोग होता  है। इसमें हम साउंड (sound) पिक्चर (picture) व एनीमेशन (animation) आदि का प्रयोग कर सकते हैं। इन प्रेजेन्टेशन स्लाइड का प्रिंट भी निकाल सकते हैं। इसका प्रयोग स्कूल, ऑफिस एवं व्यापारिक संस्थानों में होता है। यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण टूल है।            माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइण्ट की विशेषताएँ  माइक्रोसॉफ्ट   पावर पॉइण्ट  निम्नलिखित विशेषताएँ सम्मिलित होती हैं  1. यह प्रयोग करने में सरल है।  2. यह तीव्र गति से कार्य संपन्न करने में सक्षम है।  3. यह वर्ड-आर्ट, जैसे टूल्स से सुसज्जित (special tools like word art) होता है। 4. इसमें स्पैलिंग तथा ग्रामर चैक (spelling and grammar check ) की सुविधा भी उपलब्ध होती है।  5. इसमें एनीमेशन (animation) को भी स्लाइडों में आसानी से सम्मिलित कर...

HTML क्या है ? - What is HTML.

HTML HTML एक markup language है, इसका पूरा नाम Hyper Text Markup Language  है, यह pure language नहीं है,  क्योकि इसके पास अपना editor नहीं है और ना ही कोई translator है। HTML के द्वारा internet पर web page create करते है। यह programming language नहीं है इसलिए इसमें कोई भी editor compiler या translator की facility provide नहीं है और इसके code को translate करने के लिए कोई भी language translator offer नहीं किया है। HTML केवल एक web- site है , जिसके अंदर केवल web page ही create कर सकते हैं।  HTML के programming को बनाने के बाद उसके output को हम given web browser से देख सकते हैं।                                     इस प्रकार HTML की programming notepad में इसके given की सहायता से create की जाती है, और इसका output हम केवल web browser में देखते हैं , इस प्रकार HTML बहुत ही popular markup language है।  इसमें program लिखने के लिए बहुत से statement use किये जाते हैं जिसे ta...

LED TV क्या है ? - What is LED TV and how many panels are there in LED and LCD TV ?

                        LED TV  LED टेलीविजन, LCD का सुधारा हुआ रूप है, जिसमें  प्रकाश उत्सर्जक डायोड (LED) तकनीक का प्रयोग किया जाता है। हम जानते  हम जानते है कि LED इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में प्रयुक्त किया जाने वाला वह  सूक्ष्म अवयव है, जो अपने अंदर से धारा (current) के प्रवाहित होने की स्थिति में प्रकाश उत्पन्न करने में सक्षम है। LED का उपयोग LCD पैनल युक्त स्क्रीन को प्रकाश प्रदान करने के लिए भी किया जाता है।  SUMSUNG LED TV               LED TV की संरचना   LED टी.वी. में भी LCD टी.वी. के सामान लिक्विड क्रिस्टल तकनीक का प्रयोग किया जाता है,किन्तु  प्रकाश का स्रोत भिन्न-भिन्न होते है, जोकि स्क्रीन पर इमेज प्रदर्शित करते हैं। LED टी.वी. में इज लाइटिंग (edge lighting ) एवं पूर्ण क्षेत्र की लाइटिंग (full area lighting) प्रयोग की जाती है। इसमें इज लाइटिंग को स्क्रीन के किनारों के बाहर की ओर श्रेणी-क्रम में व्यवस्थित  जाता है। जब LED को पावर सप्ल...