विण्डोज़ XP विण्डोज़ XP एक अत्यन्त प्रभावशाली एवं उत्कृष्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (operating सिस्टम ) है। विण्डोज़ XP, विण्डोज़ 2000 के कोड आधार का प्रयोग करता है, जो कम्प्यूटर की समस्त कार्यविधि को नियंत्रित करता है। विण्डोज़ XP यह सुनिश्चित करता है कि कम्प्यूटर के समस्त भाग अपनी सम्पूर्ण क्षमता के साथ सुगमता से कार्य कर रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने विण्डोज़ XP को तैयार करने के लिए सम्पूर्ण विण्डोज़ इण्टरफेस को पुनः डिज़ाइन किया जाता है। विण्डोज़ XP के यूजर इण्टरफेस में भी इस प्रकार सुधार किया गया है कि यह हमें हमारे प्रोग्राम और डाटा को सरलता से एक्सेस (access) करने की अनुमति प्रदान करता है। इसके सरलता (icon), मेन्यूज़ तथा विण्डोज़ को अधिक आधुनिक रूप प्रदान किया गया है।...
I am Android application developer and I am Founder & CEO of RBirthday App. You will gain knowledge in application development, programming, coding, electronics, computer hardware and software etc.